Posts

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस

Image
जीवन की संजीवनी है स्वच्छ पर्यावरण दिनांक 5/06/2023 को चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी0जी0 कालेज गोरखपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति एवं IQAC के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रय कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धक डॉ० विजयलक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि जीवन में प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करने से पहले हमें पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी विचार करना चाहिए जिससे हम पर्यावरण का स्वस्थ रख सके और स्वयं भी स्वस्थ रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुमन सिंह ने कहा कि अगर हम पर्यावरण को सुरक्षित रखते है तो भविष्य में आने वाले प्राकृतिक आपदाओ से सुरक्षित हो सकते है इसलिए सबको पर्यावरण संरक्षण का सकंल्य लेकर उसे जीवन में अनुपालन करना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पर्यावरण संरक्षण समिति समन्वयक प्रिया कुमारी सदस्य गण डॉ० प्रीति त्रिपाठी, डॉ० रेखा रानी शर्मा व महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रहीं। प्राचार्य

Party krta hua Baccha

Image

दुनिया में नंबर 1 बन गया अपना देश।

Image
ठहरिए! थोड़ा चिंतन हो जाए!  दुनिया में नंबर 1 बन गया अपना देश।  हद ये है कि जनसंख्या नियंत्रण की बात अब भी नहीं हो रही। लोग बेशर्म हंसी के साथ बता रहे हैं कि हम नंबर वन बन गए। इसके फायदे भी गिनाए जा रहे हैं।  इसके नफा-नुकसान का आंकलन खुद करें।  नफा जो हो, नुकसान ही समझ में आ रहा है। 25 प्रतिशत आबादी की उम्र 14 वर्ष से कम है।  68 प्रतिशत आबादी 15-64 वर्ष आयु के बीच है।  7% आबादी सिर्फ 65 वर्ष से अधिक आयु की है।  कृषि प्रधान देश में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे जब बड़े होंगे और उनमें पैतृक संपत्ति का बंटवारा होगा, तब हिस्सा एकड़ में नहीं डिसमिल में मिलेगा।  आपकी आने वाली पीढ़ी महंगाई का सामना कर सके, उसे रोजगार मिल जाए, इसकी योजना आपको ही बनानी होगी। मनन करें कि हम आने वाली पीढ़ी को क्या देंगे?  The current population of India is  1,417,866,737  as of Thursday, April 20, 2023 #StopPopulation #जनसंख्यानियंत्रण #जनसंख्या #भारत #हिंदुस्तान #हिन्दुस्तान #india

कंप्यूटर वायरस

कंप्यूटर वायरस कंप्यूटर वायरस एक सामान्य शब्द है जो एक सॉफ्टवेयर को उसके उपयोगकर्ताओं के सिस्टम में असंगत बनाता है। ये सॉफ्टवेयर कोड होते हैं जो कम्प्यूटर या संबंधित डिवाइसों में घुसकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। ये नुकसान सॉफ्टवेयर डेटा या उपयोगकर्ता डेटा को हो सकता है जो चोरी, तथ्य चोरी, अनधिकृत रूप से उपयोग, अनुमति विहिन एक्सेस या नुकसान जैसी विभिन्न रूपों में हो सकते हैं। कंप्यूटर वायरस कई प्रकार के होते हैं। इनमें से कुछ मुख्य टाइप्स निम्नलिखित हैं: ट्रोजन हॉर्स: ये वायरस कोड होते हैं जो उपयोगकर्ता के इच्छा के बिना उनके सिस्टम में घुसते हैं। इसके बाद वे उपयोगकर्ता के सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के लिए उपयोगकर्ता द्वारा अनुमत रूप से किये गए एक्शन को बदलते हैं। वर्म्स: ये वायरस स्वचालित रूप से उपयोगकर्ताओं के सिस्टमों के बीच फैलते हैं। इसके लिए, वे नेट

algorithm

Image
एक algorithm एक निर्देश सूची होती है जिसमें स्पष्ट तरीके से वर्णित किया जाता है कि किसी विशेष कार्य को करने के लिए कैसे काम करना होगा। इसे समस्या को हल करने के लिए एक अनुक्रम या निर्देश समूह के रूप में परिभाषित किया जाता है। Algorithm के अंतर्गत, कंप्यूटर और अन्य तकनीकों के लिए कुछ विशेष निर्देश शामिल होते हैं जो उन्हें एक निश्चित कार्य को पूरा करने में मदद करते हैं। इससे, algorithm को एक योजना के रूप में समझा जा सकता है जिसे किसी विशेष कार्य को करने के लिए बनाया गया होता है। Algorithm कंप्यूटर साइंस में बहुत महत्वपूर्ण हैं और इसका उपयोग कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, वेब डिजाइन, मशीन लर्निंग, डाटा विज़ुअलाइजेशन और अन्य तकनीकों में किया जाता है।

दो साल गहरी रिसर्च करके कार लेने पहुंचा बुजुर्ग, सवाल सुनकर शोरूम छोड़कर भागे सेल्समैन

Image
दो साल गहरी रिसर्च करके कार लेने पहुंचा बुजुर्ग, सवाल सुनकर शोरूम छोड़कर भागे सेल्समैन इंदौर के सुंदर विहार अपार्टमेंट में रहने वाले एक बुजुर्ग हर्षल खैरनार दो साल पहले एक नई कार खरीदने वाले था। जैसे ही ये बात उसके एक fb के परम मित्र राजेश भट्ट को पता चली तो उसने हर्षल जी को सलाह दिया कि- “कार लेना कोई बच्चों का खेल नहीं है, पहले तू अच्छे से रिसर्च कर ले फिर खरीदने जाना वरना तुझे बुद्धू बनाके खटारा पकड़ा देंगे शोरूम वाले। उनका क्या है? उन्हें तो कार बेचनी है बस!” बस, हर्षल जी अपने दोस्त की बातों में आ गए और उन्होंने उस दिन से ही कार के बारे में रिसर्च करना शुरू कर दिया। हर रोज़ ऑफिस से आने के बाद लैपटॉप खोलकर बैठ जाते और कारों के मॉडल और फीचर्स देखते रहते। हर्षल जी जब भी किसी कार वाले से मिलते तो उससे उसके कार के बारे में पूछने लगते- ‘कितने की पड़ी? माईलेज कितना देती है? वगैरह-वगैरह?’ इसी तरह दो साल तक रिसर्च करने के बाद हर्षल जी Car के मामले में एक्सपर्ट हो गये। अब उन्होंने कार खरीदने की ठान ली और कल पहुँच गया शोरूम। शोरूम पहुँचते ही सेल्समेन ने उसका स्वागत किया और कहा- आईए स

महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर जागरुकता अभियान का आयोजन।

Image
गोरखपुर, दिनांक 06/04/2023 जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है, जिसमें डब्ल्यू एच ओ के द्वारा प्रतिवर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है. तो इस बार 2023 का थीम है "सभी के लिए स्वास्थ्य इसी थीम को ध्यान में रखते हुए चंद्रकांति रामावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज गोरखपुर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर एक शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक प्रदर्शनी का मुख्य । आकर्षण था "महिलाओं में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जो कि आजकल महिलाओं के लिए बहुत बड़ी परेशानी का विषय है। गृह विज्ञान विभाग की छात्राएं उक्त विषय पर चार्ट तथा पोस्टर बनाकर उसे प्रदर्शनी के माध्यम से महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं को जागरूक किया जिसमें महिलाओं में होने वाली कुछ मुख्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे एनीमिया, सरविक्स कैंसर, फाइब्रॉयड हार्मोनल असंतुलन, यूटीआई आदि शामिल थे, साथ ही दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले विभिन्न भोज्य पदार्थों को किन तरीकों से प्रयोग म